23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझगांव विधायक को पैरालाइसिस अटैक

जमशेदपुर/चाईबासा: मझगांव के झामुमो विधायक निरल पूर्ति की शनिवार को एक समारोह के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गयी. बीपी बढ़ जाने के कारण उन्हें माइनर पैरालाइसिस अटैक आया, जिसके बाद शरीर के दायें हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. आनन-फानन में उन्हें कार्यक्रम स्थल से चाईबासा के मुंदड़ा नर्सिग होम में भरती […]

जमशेदपुर/चाईबासा: मझगांव के झामुमो विधायक निरल पूर्ति की शनिवार को एक समारोह के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गयी. बीपी बढ़ जाने के कारण उन्हें माइनर पैरालाइसिस अटैक आया, जिसके बाद शरीर के दायें हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था.

आनन-फानन में उन्हें कार्यक्रम स्थल से चाईबासा के मुंदड़ा नर्सिग होम में भरती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया. शाम करीब साढ़े सात बजे निरल पूर्ति को टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की. चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को नियंत्रण में बताया है. घटना की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने फोन कर जानकारी ली.

साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो निरल पूर्ति को बेहतर इलाज के लिए रविवार को विशेष प्लेन से रांची या कोलकाता ले जाया जायेगा.
झामुमो नेता महावीर मुमरू ने बताया कि तांतनगर स्थित ईलागड़ा गांव में शहीद गंगा राम कालुंडिया के शहीद दिवस समारोह में निरल पूर्ति (दो बजे के करीब) भाषण दे रहे थे. उसी दौरान उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी. किसी तरह उन्होंने भाषण समाप्त किया और कुर्सी पर बैठ गये. इसके बाद जब जूता पहनने का प्रयास किया, तो उनके दायें हाथ ने काम करना बंद कर दिया और पैर का मूवमेंट भी नहीं हो रहा था. अंगरक्षक ठाकुर प्रसाद के सहारे वे किसी तरह मंच से नीचे उतरे. उन्हें मंच के पीछे खुले स्थान में बैठाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी. तत्काल उन्हें चाईबासा स्थित अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी मैरी पूर्ति तांतनगर प्रखंड के काठमारी पंचायत के चिड़िया पहाड़ी स्थित घर से सीधे चाईबासा अस्पताल पहुंचीं. वहां डॉक्टरों से बात करने के बाद निरल पूर्ति को टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहां से टीएमएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने निरल पूर्ति की जांच शुरू की. उनका ब्लड प्रेशर 80-96 था, पल्स भी कम थी. घटना की जानकारी मिलने पर पार्टी के नेता चंपई सोरेन, सुनील भाष्करण, बाबर खान, लालटू महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गणोश चौधरी, एसएन गुलजार, अरुण कुमार, देवजीत मुखर्जी, पवन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग टीएमएच पहुंचे. निरल पूर्ति के साथ सुनील, बाबू पूर्ति, सोना देवगम, रौशन समेत अन्य काफी लोग थे. विधायक पूर्ति अपनी स्कॉरपियो में बैठ कर आये, जबकि उनके साथ-साथ एक एंबुलेंस भी चल रही थी.
बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जायेगा : हेमंत सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निरल पूर्ति का बेहतर इलाज कराया जायेगा. टीएमएच प्रबंधन से बात कर उनकी स्थिति की जानकारी वे रविवार की सुबह लेंगे. अगर वहां सुधार की गुंजाइश कम दिखायी देगी तो विशेष विमान से दिल्ली के मेदांता अस्पपताल ले जाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 2014 में झामुमो नेता सुधीर महतो की हार्ट अटैक के कारण घाटशिला के पास उस वक्त मौत हो गयी थी, जब वे समारोह से लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें