19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन 2 (असंपादित)

नोट- डॉक्टर साहब की फोटो डाली जा चुकी है फोल्डर से ले लें.डॉ. चंदन बिश्वास, जनरल फिजिशियनएग्जीमा के लक्षणों की पहचान कर लें डॉक्टरी सलाहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एग्जीमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. जरुरी है कि इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कर डॉक्टरी सलाह लें. एक्जीमा की बीमारी एलर्जिक रिएक्शन के […]

नोट- डॉक्टर साहब की फोटो डाली जा चुकी है फोल्डर से ले लें.डॉ. चंदन बिश्वास, जनरल फिजिशियनएग्जीमा के लक्षणों की पहचान कर लें डॉक्टरी सलाहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एग्जीमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. जरुरी है कि इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कर डॉक्टरी सलाह लें. एक्जीमा की बीमारी एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है, यह अनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है. बचपन में क्रिमी होने व उसका इलाज सही प्रकार से ना हो पाने के कारण जो आगे चलकर एग्जीमा का रुप ले लेता है. मुख्य रुप से देखा जाये तो एग्जीमा दो प्रकार के होते हैं. पहला ड्राय, दूसरा वेट. वहीं यदि एग्जीमा में इंफेक्शन हो जाये तो उसे इंफेक्टेड एग्जीमा भी कहा जाता है. जिससे खून का रिसाव होता है. ड्राय एग्जीमा में स्कीन में खुजली होती है व स्किन सूखा रहता है. वेट एग्जीमा में खुजली होने के साथ पानी का रिसाव भी होता है. इस बीमारी के लक्षण की बात की जाये तो शरीर के किसी भी भाग में स्कीन में खुजली होती है व स्कीन टाइट व रफ हो जाती है. कुछ कैसेज में खुजली के साथ पानी व खून का रिसाव होता है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. इस बीमारी से बचाव की बात की जाये बीमारी के लक्षणों की पहचान कर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए.बीमारी- एग्जीमालक्षण- शरीर के किसी भी भाग में स्कीन में खुजली होती है व स्कीन टाइट व रफ हो जाती है. कुछ कैसेज में खुजली के साथ पानी व खून का रिसाव होता है.बचाव- लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें