करनडीह में शांति महोत्सव और चंगाई सभा 9-12 तकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू के तत्वावधान में 9-12 अप्रैल तक करनडीह में चंगाई एवं शांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यवक्ता प्रभु यीशु के सेवक ब्रदर जॉनी (मुंबई के मराठी एवं हिंदी फिल्मों से जुड़े) पधार रहे हैं. वे मुंबई स्थित ग्रेस ऑफ येशुआ फेलोशिप के डायरेक्टर हैं. महोत्सव में आराधना स्तुति करने के लिए रांची से ईश वंदना गॉस्पल बैंड की टीम पहुंच रही है. गोलमुरी स्थित एक होटल में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पेंटीकॉस्टल के अध्यक्ष रेव. इम्मानुएल कच्छप और मीडिया प्रभारी रौनक दास ने बताया कि करनडीह के कीनूडीह स्थित जयपाल सिंह मैदान में रोजाना शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. आराधना स्तुति में पीएच चर्च मुईगुट्टू की टीम शामिल होगी. उन्होंने कहा कि महोत्सव में ब्रदर जॉनी उपस्थिति जन समूह के लिए विशेष आध्यात्मिक संदेश देंगे तथा प्रत्येक के लिए चंगाई एवं शांति की प्रार्थना करेंगे. महोत्सव की तैयारी में सचिव जी मरांडी, कृपा मार्डी, रेव चोन्हास टोप्पो, गोविंद चंद दास, शालोम टोप्पो, जैकब दास, पास्टर साउल, शंभु दास, कृष्णा अंजलि, सुनीता, विनीता, अरविंद जुटे हुए हैं.
Advertisement
ब्रदर जॉनी देंगे आध्यात्मिक संदेश (उमा शंकर दुबे देंगे फोटो) (तसवीर अभी दिख नहीं रही है)
करनडीह में शांति महोत्सव और चंगाई सभा 9-12 तकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू के तत्वावधान में 9-12 अप्रैल तक करनडीह में चंगाई एवं शांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्यवक्ता प्रभु यीशु के सेवक ब्रदर जॉनी (मुंबई के मराठी एवं हिंदी फिल्मों से जुड़े) पधार रहे हैं. वे मुंबई स्थित ग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement