12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का महत्व बतायेगी लघु फिल्म मारसाल डाहार ( फोटो- डीएस 1) (पढ़ी हुई है)

-संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी फिल्म संवाददाता, जमशेदपुर संताली भाषा में बन रही लघु (शॉर्ट) फिल्म ‘मारसाल डाहार’ समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व से रू-ब-रू करायेगी. उदय मूवीज एवं साहिल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शनिवार को आदित्यपुर क्षेत्र में शूटिंग की गयी. इस फिल्म के […]

-संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जायेगी फिल्म संवाददाता, जमशेदपुर संताली भाषा में बन रही लघु (शॉर्ट) फिल्म ‘मारसाल डाहार’ समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व से रू-ब-रू करायेगी. उदय मूवीज एवं साहिल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शनिवार को आदित्यपुर क्षेत्र में शूटिंग की गयी. इस फिल्म के निर्देशक साहिल हांसदा ने बताया कि शिक्षा से ही समाज को विकसित किया जा सकता है. शैक्षणिक स्थिति में सुधार आयेगा तो समाज अपने आप प्रगति की राह पकड़ लेगा. कई गांव आज भी शिक्षा से कोसों दूर हैं. ऐसे गांवों तक शिक्षा की ज्योति जलाना और लोगों को उनकी जिम्मेवारी का एहसास कराना है. फिल्म ‘मारसाल डाहार’ की शूटिंग सुंदरनगर क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा एवं आदित्यपुर क्षेत्र के प्रमुख लोकेशंस में की गयी है. इस फिल्म में कैमरा मैन, पिक्चर एडिटिंग एवं निर्देशन साहिल हांसदा ने किया है. इसकी कहानी उदय साहू ने लिखी है. दर्शकों को यह फिल्म 19 अप्रैल से माइकल जॉन प्रेक्षागृह, बिष्टुपुर में आयोजित हो रहे छठे संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव दिखाया जायेगा. शॉर्ट फिल्म में गंगारानी थापा, सोनी मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, गणेश मार्डी व अन्य भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें