Advertisement
झारखंड चाहे, तो और बिजली देगा डीवीसी
दो दिनी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन लैंगस्टिन, कहा जमशेदपुर : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंगस्टिन ने कहा कि डीवीसी के पास 1,000 मेगावाट सरप्लस बिजली है. झारखंड चाहे तो डीवीसी बिजली देने को तैयार है. श्री लैंगस्टिन अपने दो दिवसीय जमशेदपुर दौरे के पहले दिन शुक्रवार की शाम […]
दो दिनी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन लैंगस्टिन, कहा
जमशेदपुर : दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंगस्टिन ने कहा कि डीवीसी के पास 1,000 मेगावाट सरप्लस बिजली है. झारखंड चाहे तो डीवीसी बिजली देने को तैयार है. श्री लैंगस्टिन अपने दो दिवसीय जमशेदपुर दौरे के पहले दिन शुक्रवार की शाम नीलडीह स्थित डीवीसी डिस्पेंसरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि डीवीसी नयी योजना के बजाय मौजूदा व्यवस्था दुरुस्त करने पर फोकस कर रही है. झारखंड, बंगाल और मध्यप्रदेश पर एक हजार करोड़ रुपये बकाया है. इसे लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव स्तर पर बात की गयी है. राज्यों ने जल्द बकाया भुगतान का आश्वासन दिया है.
चेयरमैन ने कहा कि डीवीसी का मुख्यालय झारखंड में लाने पर अभी कोई बात नहीं हुई है. छह स्थानों पर डीवीसी का प्रोजेक्ट है. इसमें तीन झारखंड और तीन पश्चिम बंगाल में है. कंपनी में 10 हजार कर्मचारी हैं. इनमें पश्चिम बंगाल के कॉरपोरेट ऑफिस (मुख्यालय) में 600 कर्मी हैं. दुर्गापुर और बोकारो यूनिट बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूनिट बंद होने की बात सही नहीं है. वहां मेंटेनेंस वर्क के कारण शट डाउन लिया गया था. इसके पूर्व डीवीसी चेयरमैन एंड्रयू डब्ल्यूके लैंगस्टिन कोलकाता से सड़क मार्ग से मुसाबनी स्थित डीवीसी सबस्टेशन और कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने निरीक्षण किया. इस मौके पर डॉ एजी लकड़ा, अधीक्षण अभियंता एमके भट्टाचार्य, कार्यपाल अभियंता एसके लकड़ा आदि मौजूद थे.
राज्य सरकार के सहयोग अतिक्रमण हटायेंगे
डीवीसी के चेयरमैन ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से डीवीसी की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए अतिक्रमण को चिह्न्ति किया गया है. राज्य सरकार से अनुरोध करके जल्द अतिक्रमण को हटाया जायेगा.
नीलडीह डिस्पेंसरी में किया पौधरोपण
श्री लैंगस्टिन ने नीलडीह स्थित डीवीसी डिस्पेंसरी में पौधरोपण किया. उनके डिस्पेंसरी पहुंचने पर डीवीसी के स्थानीय अधिकारी, डॉक्टर व स्थानीय लोगों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. यहां स्थानीय लोगों ने चहारदीवारी ऊंचा करने, कॉलोनी में सुविधा बढ़ाने, डॉक्टर व बेड की संख्या बढ़ाने की मांग की.
चांडिल सब स्टेशन का निरीक्षणआज
चेयरमैन शनिवार को चांडिल स्थित डीवीसी पावर सब स्टेशन और कॉलोनी का जायजा लेंगे. सुबह नौ बजे सड़क मार्ग से वह चांडिल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement