संवाददाता, किरीबुरूमनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी सामान्य दौरे के क्रम में किरीबुरू पहुंची. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झामुमो नेता इजहार राही आदि के साथ मेघाहातुबुरू के महाप्रबंधक डी सेठी से मिली. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि सारंडा के छोटानागरा को प्रखंड व मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में उठायी गयी है. क्योंकि सारंडा की गरीब जनता मनोहरपुर व नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में जाकर अपनी समस्या रखने का माद्दा नहीं रखते हैं. छोटानागरा उनके लिए बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि सेल के मृत कर्मियों के आश्रितों के साथ सेल प्रबंधन नौकरी नहीं देकर उनके साथ अन्याय कर रहा है. रेलवे की तरह सेल के कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देनी होगी. जहां तक सेल की खदानों में हो रही बहालियों में प्रबंधन किस मापदंड को अपना रही है. उस मामले की जानकारी प्रबंधन से लेने आयी हूं. अगर प्रबंधन बहाली मेें स्थानीय, सारंडा व कोल्हान के बेरोजगारों की उपेक्षा की तो प्रबंधन की ईंट से ईंट बजा दूंगी. उन्होंने कहा कि किरीबुरू में वर्षों से रहने वाले लोग स्थानीय हैं. इस दौरान पवन सिंह, सोनू सिरका, संजीव राय, सुरेश टूटी, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
Advertisement
विधायक जोबा मांझी महाप्रबंधक से मिली
संवाददाता, किरीबुरूमनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी सामान्य दौरे के क्रम में किरीबुरू पहुंची. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झामुमो नेता इजहार राही आदि के साथ मेघाहातुबुरू के महाप्रबंधक डी सेठी से मिली. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि सारंडा के छोटानागरा को प्रखंड व मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में उठायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement