जेएनएसी ने नक्शा विचलन कर निर्माण करने के आरोप में की कार्रवाईजी- 2 के स्थान पर बना दिया जी- 4 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनक्शा विचलन के आरोप में जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने बुधवार को बिष्टुपुर गैरेज लाइन आर रोड स्थित बाला प्रसाद भवन के एक फ्लोर और लिफ्ट के स्थान को सील कर दिया. जेएनएसी के अनुसार भवन निर्माण के लिए जी 2 पास था और नक्शा विचलन कर जी 4 बना दिया गया. साथ ही जी 2 के लिए लिफ्ट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन बिना नक्शे में पास कराये लिफ्ट का स्थान भी बनाया जा रहा था. जेएनएसी के अनुसार बाला प्रसाद भवन का निर्माण चार-पांच साल पूर्व किया गया था. पिछले कुछ दिनों से पुन: ऊपर के फ्लोर पर निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसकी जानकारी मिलने पर जांच की गयी और भवन मालिक को नोटिस दिया गया. आदेश का पालन न करने पर कार्रवाईपक्ष रखने का मौका देने के बाद पुन: नोटिस कर 48 घंटे के अंदर नक्शा विचलन कर बनाये गये अतिरिक्त निर्माण को स्वयं हटा लेने का निर्देश दिया गया, लेकिन इसका पालन न करने पर यह कार्रवाई की गयी. निकाय द्वारा नक्शा विचलन कर बनाये गये भवन-फ्लोर को सील करने का अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी मानगो अक्षेस की टीम ने गुणमय कॉलोनी के एक निर्माणाधीन भवन को सील किया था. बुधवार को जेएनएसी की दो-तीन स्थानों पर भवन-अतिरिक्त फ्लोर सील करने की योजना थी, लेकिन सिर्फ बिष्टुपुर में सीलिंग की कार्रवाई हो सकी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिष्टुपुर में निमार्णाधीन फ्लोर सील (फोटो दुबेजी की अभी आयी नहीं)
जेएनएसी ने नक्शा विचलन कर निर्माण करने के आरोप में की कार्रवाईजी- 2 के स्थान पर बना दिया जी- 4 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनक्शा विचलन के आरोप में जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने बुधवार को बिष्टुपुर गैरेज लाइन आर रोड स्थित बाला प्रसाद भवन के एक फ्लोर और लिफ्ट के स्थान को सील कर दिया. जेएनएसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement