एक अप्रैल को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद राउरकेला जाने वाले हैं. वहां प्रधानमंत्री ट्रॉफी अवार्ड को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वे लोग भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. यहां नरेंद्र मोदी राउरकेला स्टील प्लांट के नये विस्तारित यूनिट का उदघाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री ट्रॉफी अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टाटा स्टील के सारे आइएल-1 स्तर के पदाधिकारियों को कहा गया है. वे लोग वहां जाकर मीटिंग में शामिल होंगे. दो अप्रैल को सारे विभागों और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केक काटा जायेगा.
Advertisement
टाटा स्टील में केक कटिंग कल
जमशेदपुर: कंपनी में एक अप्रैल को हर साल केक काट कर नये वित्तीय वर्ष का स्वागत किया जाता रहा है. इस साल भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. लेकिन, अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब टाटा स्टील में दो अप्रैल को केक कटिंग होगा. एक अप्रैल को टाटा स्टील […]
जमशेदपुर: कंपनी में एक अप्रैल को हर साल केक काट कर नये वित्तीय वर्ष का स्वागत किया जाता रहा है. इस साल भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया जाना था. लेकिन, अंतिम समय में कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब टाटा स्टील में दो अप्रैल को केक कटिंग होगा.
वर्ल्ड क्लास मैनुफैरिंग पर सेमिनार 16 से
सीआइआइ की ओर से 16 और 17 अप्रैल को वर्ल्ड क्लास मैनुफैरिंग पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के अलावा देश भर की कई कॉरपोरेट कंपनियों के लोग भी शामिल होंगे.
टाटा स्टील में सेवानिवृत्त को दी गयी विदाई. टाटा स्टील में सेवानिवृत कर्मचारियों को विदायी दी गयी. विदाई समारोह में मुख्य अतिथि कंपनी के उपाध्यक्ष बीके दास थे. कार्यक्रम के दौरान यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement