आदित्यपुर: पुलिस ने कार चुराने वाले एक गैंग को टेल्को से रंगेहाथ गिरफ्तार किया. कार चोरी के एक मामले में टेल्को रोड नंबर 6 के गुरुप्रीत सिंह, मनीफीट के सुगपाल सिंह व बलजिंदर सिंह तथा बिरसानगर के सैमसंग निलिंगा पकड़ा गया. उनके पास से चुरायी गयी इंडिगो कार बरामद किया गया. जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि 29 मार्च को शैलेंद्र कुमार की कार की चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया था. इसकी शिकायत की जांच करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार व एसआइ कृष्णा सिंह गैंग तक पहुंचे.
कैसे हुई कार की चोरी
दरअसल पकड़े गये एक आरोपी का साला वादी का पुत्र अंकित का मित्र है. अंकित को फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए घटना की सुबह उक्त कार को टेल्को स्टेडियम मंगवाया गया. कार ले जाने व वहां से उसे टेम्पो पर बैठा कर घर भेजते हुए मोटरसाइकिल पर बैठे दो लोगों ने उसकी निगरानी घर वापस पहुंचने तक की. ताकि अंकित तुरंत पुलिस को सूचित नहीं कर पाये. एक हेलमेट से व दूसरा रूमाल से अपना चेहरा छुपाये हुए था. पुलिस के अनुसार कमलजीत व सैमसंग गाड़ी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. गुरप्रीत चुरायी गयी गाड़ियों को खपाता है. उक्त मामले में सुपरविजन के बाद चोरी की घटना को रंगदारी में बदला जायेगा.