जमशेदपुर: सूचना प्रौद्योगिकी, खासकर सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. यह भविष्य में भी जारी रहने की पूरी संभावना है. अत: आइटी के क्षेत्र में नौकरियों की कमी नहीं है.
जरूरत है अवसरों का फायदा उठाने की. यह बात टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) जसपाल सिंह ने कही. वह शुक्रवार को कंपनी की ओर से आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित ग्रूमिंग फॉर आइटी इंडस्ट्री विषय एकदिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में छात्र-छात्रओं का मार्गदर्शन कर रहे थे.
सफलता के गुर बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि टीसीएस दुनिया के 40 देशों में अपना व्यवसाय विस्तार कर चुकी है. वर्तमान में कंपनी जरूरत के अनुसार मास रिक्रूटमेंट की नीति पर काम करती रही है. इससे पूर्व कार्यशाला की शुरुआत हुई. कॉलेज के निदेशक डॉ एमपी सिंह ने स्वागत भाषण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन का हर पल सतत सुधार व साक्षात्कार से जुड़ा है. संचालन कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल इंचार्ज प्रो एन रॉयचौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ सुकोमल घोष ने किया.