17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पूरे हफ्ते नहीं होगा बैंकों में काम

लगातार छुट्टियों के कारण आयी ऐसी स्थितिग्राहकों के लिए एटीएम का ही रहेगा सहारासोमवार 6 अप्रैल से होगी स्थिति सामान्यजमशेदपुर : वित्तीय वर्ष के समापन के अवसर पर बैंकों के वार्षिक अवकाश के कारण उपभोक्ताओं को हर वर्ष थोड़ी-बहुत परेशानी होती है, किन्तु इस वर्ष यह परेशानी लंबी होने वाली है. कल (31 मार्च को) […]

लगातार छुट्टियों के कारण आयी ऐसी स्थितिग्राहकों के लिए एटीएम का ही रहेगा सहारासोमवार 6 अप्रैल से होगी स्थिति सामान्यजमशेदपुर : वित्तीय वर्ष के समापन के अवसर पर बैंकों के वार्षिक अवकाश के कारण उपभोक्ताओं को हर वर्ष थोड़ी-बहुत परेशानी होती है, किन्तु इस वर्ष यह परेशानी लंबी होने वाली है. कल (31 मार्च को) बैंकों की वार्षिक छुट्टी के साथ ही छुट्टियों का लंबा सिलसिला आरंभ हो रहा है. हालांकि इस दौरान ग्राहक एटीएम के सहारे अपने नगद पैसों की जरूरतें तो पूरी कर पायेंगे, किंतु बैंकों से जुड़े कार्य नहीं हो पायेंगे. हालांकि एटीएम से ही पैसों की निकासी का एकमात्र स्रोत होने के कारण उनमें भी नगद की किल्लत हो सकती है.सोमवार (30 मार्च) को बैंक खुले रहे तथा बैंकों में सामान्य कामकाज हुआ, लेकिन कल एवं परसों (31 मार्च व 1 अप्रैल को) बैंक बंद रहेंगे. 2 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है. 4 अप्रैल को बैंक खुलेंगे तो सही, किन्तु शनिवार होने के कारण उस दिन हाफ डे ही कामकाज होगा और 5 अप्रैल को पुन: रविवार की छुट्टी होगी. इस तरह से लगभग पूरे सप्ताह बैंकों में कामकाज नहीं ही के बराबर ही हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें