हारे का तू है सहारा सांवरे…(फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई स्थित श्याम ज्योत मंडल के तत्वावधान में सोमवार को 14वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. चैत्र शुक्ल एकादशी के अवसर पर जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर (सात मंदिर) में आयोजित अनुष्ठान में देर रात तक श्रद्धालु श्याम भजनों पर झूमते रहे. हुआ श्याम बाबा का अलौकिक शृंगारइससे पहले प्रमोद सरायवाला ने सपत्नीक भगवान गणेश की पूजा संपन्न करायी. मौके पर मंदिर परिसर को बल्बों एवं फूलों से सजाया गया. श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार भी किया गया था. पूजा के बाद महावीर अग्रवाल ने बाबा की आरती की. जिसके बाद बाबा को छप्पनभोग अर्पित किया गया. भजनों पर झूमें भक्तकोलकाता के सौरभ शर्मा ने भजनों की पिटारी खोली, जिसे कोलकाता के ही बबलू एंड पार्टी ने संगीत से सजाया. रात साढ़े ग्यारह बजे से भजन गायक संजू शर्मा ने भजन प्रस्तुति शुरू की. उनके भजन, ‘हारे का तू है सहारा सांवरे…’ पर श्रद्धालु खूब झूमे. समारोह में विजय मित्तल मुख्य अतिथि, मुरलीधर शर्मा के साथ पुलिस पदाधिकारी जेपी राणा और अशोक गिरि को श्याम बाबा का फटना एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. रात बाहर बजे निशान यात्रा निकली, जो बैकुंठ धाम पहुंच कर पूरी हो गयी. रात दो बजे महा आरती हुई तथा उपस्थित भक्तों में छप्पन भोग का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में महेश अग्रवाल, विमल रिंगसिया, श्याम चौधरी, ललित गढ़वाल, विकास पोद्दार, भंवरलाल पारिख, बालमुकुंद रिंगसिया, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गिरिराज माहेश्वरी, श्याम घमोड, आनंद अग्रवाल, सुरेश देबुका, बंटी सरायवाला, राजेश गोयल, अनिल गोयल, दिलीप अग्रवाल व अन्य का योगदान रहा.
Advertisement
श्याम ज्योति मंडल ने 14वां श्याम महोत्सव
हारे का तू है सहारा सांवरे…(फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई स्थित श्याम ज्योत मंडल के तत्वावधान में सोमवार को 14वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. चैत्र शुक्ल एकादशी के अवसर पर जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर (सात मंदिर) में आयोजित अनुष्ठान में देर रात तक श्रद्धालु श्याम भजनों पर झूमते रहे. हुआ श्याम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement