21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को बंटेगा दिसुआ सेंदरा का कीतागिरा ( डीएस -1 फाइल फोटो)

27 को मनेगा शिकार पर्व संवाददाता,जमशेदपुर दोलमा बुरू सेंदरा समिति के आ ान पर 27 अप्रैल को शिकार पर्व मनाया जायेगा. दोलमा राजा व देश प्रधान राकेश हेंब्रम ने बताया कि 10 अप्रैल को परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा गांव में पूजा अर्चना के पश्चात कीतागिरा वितरित किया जायेगा. इस दिन शाम में विभिन्न मौजा के […]

27 को मनेगा शिकार पर्व संवाददाता,जमशेदपुर दोलमा बुरू सेंदरा समिति के आ ान पर 27 अप्रैल को शिकार पर्व मनाया जायेगा. दोलमा राजा व देश प्रधान राकेश हेंब्रम ने बताया कि 10 अप्रैल को परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा गांव में पूजा अर्चना के पश्चात कीतागिरा वितरित किया जायेगा. इस दिन शाम में विभिन्न मौजा के ग्रामीण दोलमा राजा के पैतृक आवास गदड़ा में एकत्रित होंगे. इस दौरान पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद इष्ट देवी-देवताओं को रूम डकाव किया जायेगा. इसके बाद देश प्रधान राकेश हेंब्रम अपने हाथों से ग्रामीणों को कीतागिरा सौंपकर शिकार खेलने के लिए आमंत्रण देंगे. क्या है कीतागिराकीतागिरा निमंत्रण पत्र के ही समान है. लेकिन यह यह कोई पत्र नहीं है. यह खजूर के पत्ते से बनाया जाता है. जितने दिन बाद सेंदरा पर्व होना है, खजूर के पत्ते में उतनी गांठ बनायी जाती है. शिकार प्रेमी इसे अपने गांव ले जाते हैं. हर दिन एक-एक कर गांठ खोलते हैं. जिस दिन अंतिम गांठ खोला जाता है. उसी दिन शिकार पर्व मनाया जाता है. शिकार प्रेमी अपने पारंपरिक हथियार से लैस होकर शिकार खेलने जाते हैं. 26 अप्रैल को फदलोगोड़ा में जुटेंगे दिसुआ शिकारीएनएच-33 काली मंदिर के समीप दलमा की तराई गांव फदलोगोड़ा में दिसुआ शिकारी पहुंचेंगे. जहां सुबह में पहाड़ी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की जायेगी. शाम में गिपितीज टांडी में विश्राम करने के बाद तड़के सुबह घने जंगलों में शिकार खेलने के लिए कूच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें