संवाददाता, किरीबुरूसेल की मेघाहातुबुरू खदान के पुराने स्टोर (स्क्रैप यार्ड) में रविवार को आग लग गयी. कर्मचारियों की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी और समय रहते आग पर काबू पाया गया. ज्ञात हो कि उक्त स्क्रैप यार्ड के बगल में सेल का पेट्रोल पंप, महाप्रबंधक कार्यालय एवं स्टोर रूम भी है. आग अगर फैल कर पेट्रोल पंप को अपनी चपेट में ले लेती तो एक बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था. रविवार होने की वजह से महाप्रबंधक कार्यालय में कामकाज ठप था, जबकि पेट्रोल पंप व स्टोर में कर्मचारी मौजूद थे. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग को देखा व पानी टैंकर मंगवाया. टैंकर आधे घंटे बाद पहुंचा. इस बीच आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया जाता रहा था. जब यह घटना घटी तो पेट्रोल पंप में लगभग 75 हजार डीजल व 4-5 हजार लीटर पेट्रोल स्टॉक था एवं हल्दिया से आये दो टैंकर डीजल-पेट्रोल को अनलोड किया जा रहा था. इस स्क्रैप यार्ड में पिछले वर्ष भी चोरों ने आग लगा कर भारी नुकसान पहुंचाया था. इस बार आग चोरों ने लगायी या फिर जंगल में लगी आग बढ़ते-बढ़ते स्क्रैप यार्ड तक पहुंची, यह जांच का विषय है. लेकिन प्रबंधन भी लापरवाह है, जो इस क्षेत्र में उग आयी झाडि़यों की साफ-सफाई पर कभी ध्यान नहीं देता है. प्रबंधन के पास अग्निशमन वाहन तक नहीं है. सिर्फ पानी टैंकर है, जिसमें मोटर तक नहीं लगा है. न ही पाइप साथ में रहता है. बड़ी आग की स्थिति में कोई संसाधन नहीं है. खदान के वरीय अधिकारी ने कहा कि नुकसान नहीं हुआ एवं आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. यह घटना 11-12 बजे दिन की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेल की मेघाहातुबुरू खदान के स्क्रैप यार्ड में लगी आग
संवाददाता, किरीबुरूसेल की मेघाहातुबुरू खदान के पुराने स्टोर (स्क्रैप यार्ड) में रविवार को आग लग गयी. कर्मचारियों की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी और समय रहते आग पर काबू पाया गया. ज्ञात हो कि उक्त स्क्रैप यार्ड के बगल में सेल का पेट्रोल पंप, महाप्रबंधक कार्यालय एवं स्टोर रूम भी है. आग अगर फैल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement