लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित एलएफएस स्कूल के सभागार में शनिवार की शाम प्रसिद्ध नृत्यांगना सह कोेरियोग्राफर तनुश्री शंकर व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन टाटा मोटर्स के अधिकारियों के पत्नी की कल्याणकारी संस्था मानसी क्लब की ओर से किया गया था. इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने किया. आशा किरण स्कूल के स्पेशल बच्चों ने गणेश वंदना की. तनुश्री शंकर व टीम की नृत्य प्रस्तुति नयी तकनीक पर आधारित थी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तनुश्री शंकर की नृत्य से समावेशित चिरंतन था, जो रवींद्रनाथ टैगोर की कविता व उनके मूल भाव प्रेम पर आधारित कोलाज नृत्य का मिश्रण था. तनुश्री शंकर की टीम द्वारा प्रस्तुत नृत्यों को दर्शकों ने काफी सराहा. मन मयुरी व चिरंतन नृत्य की खूब प्रशांसा हुई. चिरंतन में उनकी टीम के कलाकारों के नृत्य भंगिमाओं को लोगों ने सबसे अधिक सराहना की. कार्यक्रम में रुची नरेंद्रन, मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल, सचिव पापिया चौैधरी, इंदिरा धर, टाटा मोटर्स के जीएम सुमंत सिन्हा, मानस मिश्रा, के मोहन कुमार, संपत कुमार, रंजीत धर, राजीव श्रीवास्तव, एनएस कादयान आदि मौजूद रहे. तनुश्री शंकरतनुश्री शंकर नृत्यांगना व कोरियोग्राफर के रूप में प्रसिद्ध है. वह प्रसिद्ध संगीतकार आनंद शंकर की पत्नी हैं और डांस कंपनी का संचालन भी करती हैं. पारंपरिक नृत्य में नयी तकनीक व संगीत का समावेश कर तनुश्री की टीम बेहतर परफॉर्मेंस के लिये प्रसिद्ध है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एलएफएस में मानसी क्लब का आयोजन (फोटो है दुबे जी की)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित एलएफएस स्कूल के सभागार में शनिवार की शाम प्रसिद्ध नृत्यांगना सह कोेरियोग्राफर तनुश्री शंकर व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन टाटा मोटर्स के अधिकारियों के पत्नी की कल्याणकारी संस्था मानसी क्लब की ओर से किया गया था. इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement