वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के सभी क्षेत्रों के अखाड़ों से शनिवार रात नवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देर रात अखाड़े में लौट गया. काशीडीह में अभय सिंह, निर्भय सिंह, दिलीप सिंह, बबुआ सिंह के नेतृत्व में आकर्षक झांकियों और विद्युत सज्जा तथा करतब दिखाते हुए खिलाड़ी व जबरदस्त आतिशबाजी के साथ नवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस सीतारामडेरा, भालूबासा होते हुए अखाड़े में वापस पहुंचा. मानगो और डिमना रोड के सभी अखाड़ों से भी नवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. जवाहर नगर स्थित तरुण संघ अखाड़ा, मानगो रोड नंबर 4 अखाड़ा, नदी किनारे स्थित बजरंग विजय अखाड़ा, डिमना रोड का बूढ़ा मंडल अखाड़ा, नारायण गोस्वामी अखाड़ा, राजेंद्र नगर अखाड़ा और दाईगुट्टू हरिजन बस्ती स्थित अखाड़े के झंडे को जुलूस के साथ मानगो दाईगुट्टू स्थित त्रयंबक महादेव हनुमान मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) में लाया गया. मंदिर में पूजन के बाद सभी झंडे अखाड़े में वापस ले जाये गये. नवमी के झंडा पूजन जुलूस को लेकर मानगो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सोनारी, कदमा, साकची, जुगसलाई समेत अन्य क्षेत्रों में भी झंडा जुलूस निकाला गया, जो स्थानीय क्षेत्र में भ्रमण कर अखाड़े में लौट गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
निकाला गया झंडा जुलूस, आतिशबाजी (फोटो अलग-अलग लोगों का है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के सभी क्षेत्रों के अखाड़ों से शनिवार रात नवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. जुलूस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर देर रात अखाड़े में लौट गया. काशीडीह में अभय सिंह, निर्भय सिंह, दिलीप सिंह, बबुआ सिंह के नेतृत्व में आकर्षक झांकियों और विद्युत सज्जा तथा करतब दिखाते हुए खिलाड़ी व जबरदस्त आतिशबाजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement