लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अन्वेषा संस्था के ‘अटूट बंधन’ कार्यक्रम का शनिवार को जू के इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजन किया गया. इसका विषय था-‘सर्व धर्म समन्वय’. विषय के वक्ता थे- समाजसेवी शेखर डे, जू के निदेशक विपुल चक्रवर्ती, समाजसेवी अंजलि बोस, नेशनल क्रिश्चन काउंसिल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ रिवारेंट जी टूल्ली, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सचिव जसवंत सिंह होमा, समाजसेवी किरण चावला, सिद्धार्थ सेन एवं छब्बन रिजवी. अंवेषा संस्था के अध्यक्ष सुदीप्त मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान शेखर डे ने रामकृष्ण देव द्वारा दिये गये संदेश जोतो मत, तोतो पथ यानी पथ भले ही अलग-अलग हैं लेकिन ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता एक ही है का संदेश दिया. डॉ टूल्ली ने कहा कि सांप्रदायिकता की भावना राजनीति के जरिये फैलती है. राजनीति से धर्म नहीं सीखना, चाहिए बल्कि धर्म से राजनीति सीखना चाहिए . महाभारत में भगवान कृष्ण ने धर्म के जरिये राजनीति करने की कला सिखाया है. जयवंत सिंह होमा ने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति मानव सेवा से ही संभव है और धर्म वही करने की शिक्षा देता है. विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि ईश्वर की सबसे अनमोल सृष्टि मानव है, क्योंकि मानव बुद्धिमान है. उसमें सोचने की शक्ति है. लेकिन, लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर भेदभाव करने लगते हैं. छब्बन रिजवी ने कहा कि मानव जाति का असली धर्म मानव की सेवा है. सभी धर्मग्रंथों में यही लिखा है. कार्यक्रम का संचालन झरना कर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आल्पना भट्टाचार्य ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
अन्वेषा के ‘अटूट बंधन’ कार्यक्रम में में वक्ताओं ने कहा
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर अन्वेषा संस्था के ‘अटूट बंधन’ कार्यक्रम का शनिवार को जू के इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजन किया गया. इसका विषय था-‘सर्व धर्म समन्वय’. विषय के वक्ता थे- समाजसेवी शेखर डे, जू के निदेशक विपुल चक्रवर्ती, समाजसेवी अंजलि बोस, नेशनल क्रिश्चन काउंसिल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ रिवारेंट जी टूल्ली, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement