वासंतिक नवरात्रि में पर नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जंवारा पूजन समारोह शनिवार को जंवारा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. सभी जंवारा पूजा स्थलों से कमेटियों ने शनिवार की सुबह समारोहपूर्वक जंवारे का विसर्जन किया, जिसके लिए लगभग सभी स्थलों से विसर्जन जुलूस निकाला गया. कई पूजा कमेटियों ने इस अवसर पर भव्य शोभा यात्राएं भी निकालीं, जिनमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. इनमें रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजी महिलाओं की संख्या भी शामिल थी. दूसरी ओर, कुछ स्थानों पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविरों का आयोजन भी किया गया, जिनमें शोभा यात्रा में शामिल लोगों को चना, शरबत आदि वितरित किये गये. पेश है लाइफ@जमशेदपुर की रिपोर्ट…उलीडीह (फोटो मनमोहन की होगी)मानगो उलीडीह शीतला मंदिर में विगत 21 मार्च से चल रहे जंवारा पूजन का शनिवार की सुबह समारोह पूर्वक विसर्जन के साथ समापन हो गया. प्रात: 7:00 बजे पूजा स्थल से विसर्जन सह शोभा यात्रा निकली, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभा यात्रा मानगो बाजार होते हुए वन विभाग के परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा जहां जंवारे का विसर्जन किया गया. पूजा स्थल पर भोग वितरण भी किया गया. पंडा के रूप में रमेश साहू, पुरोहित सुखू वर्मा एवं रामशंकर हुमने आदि ने पूजा संपन्न करायी, जबकि आयोजन को सफल बनाने में गणेश वर्मा, राकेश लोधी, तारक राम साहू, भगत राम साहू, गौरीशंकर साहू, बैरागी लाल, ईश साहू, देवकी साहू, पार्वती देवी, बीसो देवी, मधु, ज्योति आदि सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुलूस के साथ जंवारे का विसर्जन
वासंतिक नवरात्रि में पर नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जंवारा पूजन समारोह शनिवार को जंवारा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. सभी जंवारा पूजा स्थलों से कमेटियों ने शनिवार की सुबह समारोहपूर्वक जंवारे का विसर्जन किया, जिसके लिए लगभग सभी स्थलों से विसर्जन जुलूस निकाला गया. कई पूजा कमेटियों ने इस अवसर पर भव्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement