Advertisement
बंद पड़ी कंपनी से 12 लाख की चोरी
घटना की जांच में जुटी पुलिस आदित्यपुर : आरआइटी थानांगर्तत औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन के प्लॉट संख्या सी 81 स्थित दो साल से बंद पड़ी नव ज्योति कंपनी में गुरुवार की रात चोरों ने यहां रखे ब्वायलर के पार्ट्स की चोरी कर ली. कंपनी के मालिक रमण चौधरी व सुमन चौधरी ने संयुक्त रूप […]
घटना की जांच में जुटी पुलिस
आदित्यपुर : आरआइटी थानांगर्तत औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन के प्लॉट संख्या सी 81 स्थित दो साल से बंद पड़ी नव ज्योति कंपनी में गुरुवार की रात चोरों ने यहां रखे ब्वायलर के पार्ट्स की चोरी कर ली. कंपनी के मालिक रमण चौधरी व सुमन चौधरी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि चुराये गये पार्ट्स की कीमत सेकेंड हैंड होने के बावजूद 10-12 लाख होगी.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कंपनी के छोटे गेट का ताला तोड़ यहां से दो-दो टन भारी पुराने सामान की चोरी की बात बतायी गयी. बस की खिड़कियां व बस या ट्रक के चक्के के कुछ रिम बाहर सड़क पर पड़े थे. कंपनी के अंदर व बाहर कई पुराने बस, ट्रक व ट्रेलर रखे हैं.
कंपनी में गार्ड नहीं थे
जिस कंपनी में चोरी हुई वहां घटना की रात कोई गार्ड नहीं था. बताया गया कि गार्ड होली में अपने घर गया तो फिर वापस नहीं आया.
एसपी को दी गयी चोरी की सूचना
कंपनी में चोरी होने की सूचना सबसे पहले जिला के एसपी इंद्रजीत माहथा को दी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर रमण चौधरी ने बताया कि कचरा फेंके जाने के मामले में थाना प्रभारी से बकझक हो गयी थी, इसलिए सीधे एसपी को सूचित किया गया.
तेल की फैक्ट्री खोलनी थी
चौधरी बंधुओं ने बताया कि यहां जटरोफा से तेल ंिनकालने का प्लांट लगाना था. इसके लिये बंद हो गयी कोका-कोला कंपनी से सेकेंड हैड ब्वायलर आदि खरीदे गये थे. जिन सामान की चोरी हुई है वे भारी थे, इसलिए चोरों की संख्या अधिक होने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement