जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 में स्थित कृष्णा फूड प्लाजा में दो दिन पूर्व चाय का कप बदलने को लेकर चाईबासा के अनूप कुमार सिंह तथा प्लाजा संचालक के बीच मारपीट हो गयी थी.
घटना के 48 घंटे बाद रेल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दो अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच कर रही है. अनूप के शिकायत पर कृष्णा फूड प्लाजा के मैनेजर सरोज कुमार यादव पर मामला दर्ज हुआ .अपनी प्राथमिकी में अनूप ने कहा है कि कप बदलने के लए कहने पर उनके साथ मारपीट, सोने का चेन छीन लिया.
वहीं सरोज यादव के बयान पर अनूप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, घटना वाले दिन अनूप के कहने पर 6 कप चाय दिया गया था. एक कप टूटा हुआ बता कर पैसे देने से मना किया और गल्ला से एक हजार रुपये लूट लिया. अनूप चाईबासा के एडीजे का बॉडीगार्ड है.