23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्स्ट डे फर्स्ट शो : बरखा

फिल्म : बरखानिर्देशक : शादाब मिर्जागर्मी में ‘बरखा’ दे गयी राहत इस हफ्ते प्रदर्शित फिल्म बरखा की पृष्ठभूमि में डांस बार है. इसका निर्देशन शादाब मिर्जा ने किया है. इसमें मुख्य भूमिका में सारा लॉरेन, प्रियांशु चटर्जी, ताहा शाह, पुनीत इस्सर और आशीष रॉय हैं. मधुर भंडारकर की ‘चांदनी बार’ के बाद काफी दिनों के […]

फिल्म : बरखानिर्देशक : शादाब मिर्जागर्मी में ‘बरखा’ दे गयी राहत इस हफ्ते प्रदर्शित फिल्म बरखा की पृष्ठभूमि में डांस बार है. इसका निर्देशन शादाब मिर्जा ने किया है. इसमें मुख्य भूमिका में सारा लॉरेन, प्रियांशु चटर्जी, ताहा शाह, पुनीत इस्सर और आशीष रॉय हैं. मधुर भंडारकर की ‘चांदनी बार’ के बाद काफी दिनों के बाद डांस बार पर आधारित कोई फिल्म आयी है. यह फिल्म शहर के पायल और आइलेक्स थियेटर में लगी है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो में थियेटर से निकल रहे कुछ दर्शकों से फिल्म को लेकर बातचीत की. अधिकतर दर्शकों को फिल्म रास आयी. कोट्स काफी दिनों बाद बार डांस पर आधारित फिल्म देखने को मिली. इसमें हीरो को बार डांसर से प्यार हो जाता है. फिल्म की स्टोरी और गाने अच्छे लगे. फिल्म इंटरटेनिंग थी. – मनोरंजन रजक, चेपापुलमुझे प्रियांशु चटर्जी का किरदार अच्छा लगा. बरखा की भूमिका में सारा लॉरेन ने भी बढि़या अभिनय किया है. स्टोरी तो खास नहीं लगी लेकिन सारे गाने अच्छे हैं. – सूइत राज, मानगोफिल्म की स्टोरी मुझे खास पसंद नहीं आयी. लेकिन इसका कॉन्सेप्ट अच्छा था. क्लब डांसर कम फिल्म देखने को मिलती है. फिल्म की स्टोरी ठीक ठाक है. – अशित मुखर्जी, साकचीमैं गाने और ट्रेलर देखकर फिल्म देखने आया था. मुझे फिल्म की स्टोरी से ज्यादा अच्छे गाने लगे. इंटरटेनिंग मूवी है. एक बार देखी जा सकती है. शानू कुमार, बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें