जमशेदपुर: मंगलवार का दिन कितना मंगल भरा रहेगा इसका फैसला आज दोपहर डेढ़ बजे होगा. आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट निकल रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस बार तीन दिन पहले ही रिजल्ट को जारी कर दिया जा रहा है.
परीक्षा परिणाम को लेकर जैक ने अपने स्तर से खास तैयारियां की है. इंटरनेट के साथ ही मोबाइल पर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार जिले के कुल 26 हजार 502 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. इसके लिए कुल 68 परीक्षाकेंद्र बनाये गये थे. परीक्षा का रिजल्ट इस बार पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद है. क्योंकि इस बार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले तीन-तीन सेट मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये गये थे. इससे करीब 70 फीसदी सवाल पूछे गये. इसका रिजल्ट पर काफी असर दिखेगा.
करीम सिटी का कट ऑफ जारी
करीम सिटी कॉलेज प्रबंधन ने दाखिले के लिए 7 मई से 6 जून तक फॉर्म लेने की तिथि की घोषणा की है. सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक प्रोस्पेक्टस मिल सकता है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जून शाम 7 बजे तक है. चयनित विद्यार्थियों की सूची 13 जून को 3 बजे प्रकाशित की जायेगी. एडमिशन 15 जून से दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे के बीच लिया जा सकता है. एडमिशन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गयी है. 8 जुलाई को पहला क्लास होगा.