जमशेदपुर. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कॉपियों की जांच बुधवार से शुरू हुई. मंगलवार को शिक्षकों को योगदान करवाया गया. लेकिन बुधवार को मुख्य रूप से शिक्षकों ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया. हालांकि, पहले दिन भी अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों पर 100 फीसदी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. कारण था कि इंटर की कॉपियों को जांच करने के लिए बुधवार तक कई शिक्षकों के पत्र जैक की ओर से नहीं भेजे गये थे. लेकिन ज्यादा देर ना इसके लिए जैक की ओर से कई शिक्षकों के पत्र को फैक्स के जरिये भेजा गया. उम्मीद है कि गुरुवार को 100 फीसदी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगेंगे. गौरतलब है कि जिले में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए कुल 8 मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. धारा 144 लगाया गया है.
Advertisement
मूल्यांकन कार्य शुरू, पहले दिन अनुपस्थित रहे करीब 38 फीसदी शिक्षक
जमशेदपुर. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कॉपियों की जांच बुधवार से शुरू हुई. मंगलवार को शिक्षकों को योगदान करवाया गया. लेकिन बुधवार को मुख्य रूप से शिक्षकों ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया. हालांकि, पहले दिन भी अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों पर 100 फीसदी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. कारण था कि इंटर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement