19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधित श्रमिकों के मामले में वार्ता विफल

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स निबंधित श्रमिकों के क्रमिक अनशन को लेकर मंगलवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में बुलायी गयी त्रि-पक्षीय वार्ता विफल रही. प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा ने उप श्रमायुक्त को इस संबंध में पत्र भेज कर कंपनी का पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि मेडिकल फिटनेस की वर्तमान स्थिति में कंपनी में […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स निबंधित श्रमिकों के क्रमिक अनशन को लेकर मंगलवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में बुलायी गयी त्रि-पक्षीय वार्ता विफल रही. प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा ने उप श्रमायुक्त को इस संबंध में पत्र भेज कर कंपनी का पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि मेडिकल फिटनेस की वर्तमान स्थिति में कंपनी में स्थायी या अस्थायी रूप में निबंधितों को काम पर लेना संभव नहीं है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि दूसरे स्थानों पर इन लोगों को नियोजित करवाने के लिए सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने औद्योगिक शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्रमिक अनशन को समाप्त करवाने की मांग की है. दूसरी ओर, निबंधित श्रमिकों का कहना है कि वार्ता में राजीव व अमितोष महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा का पत्र लेकर आये थे, जो उनलोगों को मान्य नहीं है.

वार्ता में सुमंत सिन्हा, कैप्टन पीजे सिंह व यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह शामिल हों, जिससे उनकी समस्या का उचित समाधान निकल सके.श्रम अधीक्षक तेज प्रताप सिंह ने निबंधितों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में प्रबंधन और यूनियन को पुन: वार्ता के लिए बुलाया जायेगा. वार्ता में संघ की ओर से अशोक कुमार, अमित, राजन, आलेख, विक्रम बहादुर सिंह, रामकृत सिंह, रमेश व राजेंद्र शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें