संवाददाता, जमशेदपुरमारवाड़ी युवा मंच ने नि:शक्त और जरूरतमंदों की सेवा का अनूठा कार्य किया है. जरूरतमंद की सेवा ही नारायण सेवा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंच की अमृत धारा योजना जन कल्याण के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है. मंच को अपने निकटवर्ती स्टेशन पर भी इस तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करना चाहिए. यह बातें चक्र धरपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला ने रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से स्टेशन परिसर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं. इस दौरान सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, टाटानगर रेलवे स्टेशन के पदाधिकारी मलय मल्लिक और मंच शाखा अध्यक्ष मंटू अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे. शिविर में स्टेशन के कुलियों सहित अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्टेशन को मिली व्हील चेयर और स्ट्रेचरमारवाडी युवा मंच की जमशेदपुर शाखा ने रविवार को रेलवे स्टेशन को दो व्हील चेयर और एक स्ट्रेचर प्रदान किया. इससे जमशेदपुर आने व जाने वाले मरीजों और नि:शक्तजनों को ट्रेन से प्लेटफार्म तक आने में काफी सुविधा मिलेगी. वहीं दूसरी ओर मंच गर्मी में आम यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क पनशाला की स्थापना करेगा, जो ग्रीष्म काल तक चलेगी और लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराएगी.ये थे उपस्थितसंस्थापक अध्यक्ष श्रवण काबरा, प्रमोद सरायवाला, विनीत अग्रवाल, दिनेश काजरिया, आशुतोष काबरा, संजय कसेरा, मनीष मूनका, अनीस खीरवाल, रितेश केडिया, गौरव खंडेलवाल, संजय शर्मा, मुकेश सिंगोदिया, पवन शर्मा, विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्य उपस्थित थे
BREAKING NEWS
Advertisement
जरूरतमंद की सेवा ही नारायण सेवा : अग्रवाला (फोटो हैरी 5)
संवाददाता, जमशेदपुरमारवाड़ी युवा मंच ने नि:शक्त और जरूरतमंदों की सेवा का अनूठा कार्य किया है. जरूरतमंद की सेवा ही नारायण सेवा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंच की अमृत धारा योजना जन कल्याण के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है. मंच को अपने निकटवर्ती स्टेशन पर भी इस तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करना चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement