28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमारा हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे में अलर्ट

जमशेदपुर: बिहार के धमारा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसा के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. प्रभारी रेल जीएम जीसी अग्रवाल ने चक्रधरपुर समेत चारों डिवीजन के डीआरएम को यात्रियों के साथ-साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान रखने का आदेश दिया है. खासकर भीड़ भाड़ वाले तथा […]

जमशेदपुर: बिहार के धमारा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसा के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. प्रभारी रेल जीएम जीसी अग्रवाल ने चक्रधरपुर समेत चारों डिवीजन के डीआरएम को यात्रियों के साथ-साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान रखने का आदेश दिया है.

खासकर भीड़ भाड़ वाले तथा छोटे पैसेंजर हॉल्ट वाले स्टेशनों में ट्रेन के मूवमेंट के दौरान सेफ्टी मानकों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. ट्रेन के गुजरने के समय रेलवे ट्रैक पार करने को रोकने के लिए एनाउसमेंट करने, सेफ्टी संबंधित जागरुकता लाने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम करने, होर्डिग्स के अलावा पोस्टर व वाल राइटिंग करने का सुझाव दिया है.

इसके अलावा स्टेशन स्तर पर अधिकारी (स्टेशन मैनेजर) को प्रतिदिन इसपर ध्यान रखने को कहा गया है. गौरतलब हो कि सोमवार को बिहार के सहरसा- मानसी रेलखंड के धमारा स्टेशन पर हुए रेल हादसा में 37 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें