जमशेदपुर: बिहार के धमारा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसा के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. प्रभारी रेल जीएम जीसी अग्रवाल ने चक्रधरपुर समेत चारों डिवीजन के डीआरएम को यात्रियों के साथ-साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान रखने का आदेश दिया है.
खासकर भीड़ भाड़ वाले तथा छोटे पैसेंजर हॉल्ट वाले स्टेशनों में ट्रेन के मूवमेंट के दौरान सेफ्टी मानकों का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. ट्रेन के गुजरने के समय रेलवे ट्रैक पार करने को रोकने के लिए एनाउसमेंट करने, सेफ्टी संबंधित जागरुकता लाने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम करने, होर्डिग्स के अलावा पोस्टर व वाल राइटिंग करने का सुझाव दिया है.
इसके अलावा स्टेशन स्तर पर अधिकारी (स्टेशन मैनेजर) को प्रतिदिन इसपर ध्यान रखने को कहा गया है. गौरतलब हो कि सोमवार को बिहार के सहरसा- मानसी रेलखंड के धमारा स्टेशन पर हुए रेल हादसा में 37 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.