बड़बिल. बिलाइपदा स्थित टाटा स्पंज द्वारा शुक्र वार को आयोजित शिविर में कुल 112 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का आयोजन टाटा स्पंज कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में किया गया था. जिसका उदघाटन सीओओ पाथार्े चटोपाध्याय ने किया. शिविर में क्योंझर रेड क्रास सोसाइटी, ब्लड बैंक के अलावा महिला संगठन विध्या शक्ति न्यास व संजीवनी हेल्थ ग्रुप ने सहयोग दिया .फोटो :-20 बडिबल रक्त दान करते हुए —————-बोलानी : विधवा से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार बड़बिल : बोलानी थाना क्षेत्र के लोसर्दा निवासी विधवा के साथ गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बुधवार शाम सात बजे की है. पीडि़त महिला निकटतम गांव पचेरी सामान खरीदने जा रही थी. कारो नदी के किनारे सूनसान घाट के निकट पचेरी गांव के गमइ मुंडा (21) ने महिला को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया. पीडि़त महिला जैसे ही कुछ आगे बढ़ी लोसर्दा निवासी बैद्यनाथ मुंडा (21) ने उसे पकड लिया. उसने गमइ के साथ घटना की जानकारी होने की बात कही और विरोध के बावजूद महिला से दुष्कर्म किया. गुरूवार को बोलानी थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. फोटो :-20 बडिबल -2 दुष्कर्म के दोनों आरोपी
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़बिल : बिलाईपदा : शिविर में 112 यूनिट रक्तदान
बड़बिल. बिलाइपदा स्थित टाटा स्पंज द्वारा शुक्र वार को आयोजित शिविर में कुल 112 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का आयोजन टाटा स्पंज कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में किया गया था. जिसका उदघाटन सीओओ पाथार्े चटोपाध्याय ने किया. शिविर में क्योंझर रेड क्रास सोसाइटी, ब्लड बैंक के अलावा महिला संगठन विध्या शक्ति न्यास व संजीवनी हेल्थ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement