वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जेम्को, आजादबस्ती (शिव मंदिर के समीप) निवासी रीता देवी के घर में घुस कर चोरी कर रहे एक युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम कालिया नायक उर्फ बबलू है. वह आजादबस्ती बेगलगड्ढा मैदान का रहने वाला है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. घटना 19 मार्च की रात एक बजे के आसपास की है. इस संबंध में रीता देवी के बयान पर कलिया के खिलाफ टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया है. रीता देवी ने पुलिस को बताया कि घर के बगल में स्थित खंभा के जरिये युवक छत पर पहुंचा और सीढ़ी से नीचे उतर गया. कमरे की अलमारी खोल कर वह सामान निकाल रहा था, इस बीच उसकी (रीता देवी) नींद खुल गयी. शोर मचाने पर बेटा जगा और खदेड़ कर उसे पकड़ा. बाद में स्थानीय लोग पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बिरसानगर : गोदाम से ङ्म4.42 लाख के पार्ट्स चोरीजमशेदपुर. बिरसानगर के खखड़ीपाड़ा स्थित एचवीएस लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से विगत दिनों मशीन के पार्ट्स की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बिरसानगर थाना में उपेंद्र कुमार ओझा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 4 मार्च की है. पुलिस के मुताबिक चोरी गये पार्ट्स की कीमत 4.42 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Advertisement
टेल्को : घर में चोरी करने घुसा युवक धराया, जेल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जेम्को, आजादबस्ती (शिव मंदिर के समीप) निवासी रीता देवी के घर में घुस कर चोरी कर रहे एक युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम कालिया नायक उर्फ बबलू है. वह आजादबस्ती बेगलगड्ढा मैदान का रहने वाला है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement