18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी प्रखंड कार्यालय लोढ़ाई स्थानांतरित करने का विरोध

फोटो18 सोनुवा 1 – गुदड़ी में प्रखंड कार्यालय बनाने की मांग करते ग्रामीण.- गुदड़ी में ही बने प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि, सोनुवाएक बार फिर प्रशासन के गुदड़ी प्रखंड कार्यालय लोढ़ाई में खोलने के आदेश के बाद गुदड़ी वासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है़ प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ बुधवार को सोनुवा के नारांगासाई मेें गुदड़ीपीढ़ […]

फोटो18 सोनुवा 1 – गुदड़ी में प्रखंड कार्यालय बनाने की मांग करते ग्रामीण.- गुदड़ी में ही बने प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि, सोनुवाएक बार फिर प्रशासन के गुदड़ी प्रखंड कार्यालय लोढ़ाई में खोलने के आदेश के बाद गुदड़ी वासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है़ प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ बुधवार को सोनुवा के नारांगासाई मेें गुदड़ीपीढ़ के मानकी मनोहर बरजो की अध्यक्षता मेंे ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में गुदड़ी को छोड़ कर किसी अन्य जगह में प्रखंड कार्यालय खोलने का बहिष्कार का निर्णय लिया गया़ ग्रामीणों का कहना था कि बर्ष 2009 मंे नये गुदड़ी प्रखंड की स्थापना हुई़ तब से आज तक सोनुवा प्रखंड कार्यालय से ही प्रखंड कार्यालय का संचालन किया जाता रहा है़ ग्रामीणों ने नये प्रखंड कार्यालय के लिए राजगांव में 5 एकड़ जमीन भी सरकार को दान दिया है़ लेकिन आज तक प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गयी है़ ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त द्वारा 11 मार्च 2015 को पत्रांक 689 को एक गोपनीय पत्र जारी कर प्रखंड कार्यालय को लोढ़ाई स्थानांतरण करने की सूचना मिली है़ जिस फैसले का हर हाल में विरोध किया जायेगा़ मौके पर सत्यंत कुमार बरजो, रमेश लुगुन, आदम होरो, निर्मल लोमगा, पतरस भेंगरा, निरल लोमगा, विमल लुगुन, चन्दन बरजो, अनिल टोपनो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें