– सांसद ने स्कूलों को खोलने की मांग की – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से हस्तक्षेप की मांग – स्कूल बंद होने से कर्मचारियों व शिक्षकों के परिवार परेशान ये स्कूल हैं बंदमुसाबनी माइंस मिडिल स्कूल, मुसाबनी माइंस हाइ स्कूल, सुरदा माइंस मिडिल स्कूल, सुरदा माइंस हाइ स्कूल, आइसीसी माइंस मिडिल स्कूल, आइसीसी माइंस हाइ स्कूल वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी, चाकुलिया और आसपास के बंद स्कूल खोलने की मांग देश की संसद में की गयी. सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मुद्दे को संसद के शून्यकाल में उठाया. केंद्रीय स्टील व माइंस मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सवाल सौंपा गया. इसमें मांग की गयी कि मुसाबनी में कुल छह स्कूल बंद हो चुके हैं. मुसाबनी माइंस मिडिल स्कूल, मुसाबनी माइंस हाइ स्कूल, सुरदा माइंस मिडिल स्कूल, सुरदा माइंस हाइ स्कूल, आइसीसी माइंस मिडिल स्कूल, आइसीसी माइंस हाइ स्कूल पूरी तरह बंद हो चुके हैं. ये एचसीएल की ओर से सामाजिक दायित्वों के तहत संचालित किये जाते थे. कंपनी बंद होने के बाद स्कूल भी बंद हो गये हैं. शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद है. ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई और भोजन पर आफत है. केंद्रीय मंत्री से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने और बंद स्कूलों को चालू कराने के साथ माइंस खोलने की मांग की. उन्होंने संसद में कर्मचारियों और शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने एचसीएल और स्कूलों के कर्मचारियों को तत्काल पैसा देने के साथ ही उनके परिजनों को नौकरी देने की मांग की.
BREAKING NEWS
Advertisement
संसद में उठा मुसाबनी के बंद स्कूल का मुद्दा
– सांसद ने स्कूलों को खोलने की मांग की – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से हस्तक्षेप की मांग – स्कूल बंद होने से कर्मचारियों व शिक्षकों के परिवार परेशान ये स्कूल हैं बंदमुसाबनी माइंस मिडिल स्कूल, मुसाबनी माइंस हाइ स्कूल, सुरदा माइंस मिडिल स्कूल, सुरदा माइंस हाइ स्कूल, आइसीसी माइंस मिडिल स्कूल, आइसीसी माइंस हाइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement