लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर 10-12वीं की पढ़ाई के बाद रोजगार के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के परस्पर विकास और भविष्य की योजनाओं को तभी सफलता मिलती है, जब उन्हें निर्धारित लक्ष्य की ओर प्रशिक्षित किया जाये. यह तभी संभव है जब परिश्रम और पढ़ाई पूरी लगन और तन्मयता के साथ की जाये. उक्त बातें अलकबीर पॉलीटेक्निक के प्राचार्य जमील कैसर ने बुधवार को मुसलिम लाइब्रेरी सभागार में आयोजित एक दिवसीय रोजगार सह शिक्षा परामर्श संबंधी एक व्याख्यान-गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा को निखारने के लिए परीक्षा के भय से भी बचना काफी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि छात्र अपने उद्देश्यों को चिह्नित और टारगेट करते हैं, तो भविष्य उज्ज्वल होने से कोई नहीं रोक सकता. काउंसलर शिक्षाविद् मुजीब आलम ने कहा कि छात्रों को अपनी तैयारी करने के लिए लगातार पढ़ाई के बाद 10 मिनट का गैप अवश्य लेना चाहिए. इसके साथ ही मॉक टेस्ट का भी सहारा लेना चाहिए. उन्होंने मॉक टेस्ट को परिभाषित करते हुए कहा कि यदि छात्र 2015-16 के सत्र में परीक्षा दे रहे हैं, तो उन्हें 2012-13 से लेकर 2015 तक के लिए पूछे गये प्रश्नों को एकत्र कर सामान्यत: उसकी तैयारी अवश्य करनी चाहिये. कार्यक्रम में करीब 250 प्रतिभागी विभिन्न स्कूल, कॉलेजों एवं शैक्षाणिक संस्थानों से शामिल हुए. प्रश्नोत्तरी सत्र में काउंसलर ने छात्रों के सवालों के जवाब दिये. कार्यक्रम में लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष जावेद हुसैन व संयुक्त सचिव सैय्यद जुबैर आलम भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुसलिम लाइबे्ररी में कैरियर काउंसिलिंग
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर 10-12वीं की पढ़ाई के बाद रोजगार के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के परस्पर विकास और भविष्य की योजनाओं को तभी सफलता मिलती है, जब उन्हें निर्धारित लक्ष्य की ओर प्रशिक्षित किया जाये. यह तभी संभव है जब परिश्रम और पढ़ाई पूरी लगन और तन्मयता के साथ की जाये. उक्त बातें अलकबीर पॉलीटेक्निक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement