जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के यशकमल कॉम्प्लेक्स स्थित विनायक डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय के कैश काउंटर से तीन लाख 85 हजार रुपये की चोरी हो गयी. चोर दुकान का ताला भी साथ ले गये. जुगसलाई डिकोस्टा रोड निवासी कंपनी के मालिक मनीष अग्रवाल ने कार्यालय के कर्मचारियों पर चोरी का संदेह व्यक्त करते हुए बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना 14 से 16 मार्च के बीच की है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की.
पुलिस के मुताबिक 14 मार्च की शाम छह बजे मनीष अग्रवाल ने कार्यालय बंद किया था. इस दौरान बिरसानगर जोन 3ए निवासी कर्मचारी संतोष पात्रो भी साथ था. कार्यालय का ताला बंद करने के बाद चाबी संतोष ही ले गया. 15 मार्च को रविवार होने के कारण कार्यालय बंद रहा. 16 मार्च को सुबह नौ बजे जब संतोष कार्यालय पहुंचा, तो उसने वहां लगा ताला गायब पाया. संतोष के साथ एक अन्य कर्मचारी कदमा निवासी रंजय कुमार भी मौजूद था.
कर्मचारियों के पास भी रहती थी चाबी
घटना की सूचना मिलने के बाद मनीष अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि कार्यालय की चाबी संतोष के अलावा रंजय कुमार, मिथुन तथा रितेश कुमार सिंह के पास भी रहती थी. मिथुन पांच मार्च से अवकाश पर गया है. वह 13 तारीख को लौटने वाला था, लेकिन नहीं आया है. वहीं, रितेश ने एक जनवरी को ही नौकरी छोड़ दी थी.