जमशेदपुर: हेमंत सोरेन की सरकार में कांग्रेस कोटे से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता को मंत्री पद मिलना तय हो गया है. उनके साथ-साथ विश्रमपुर के विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के नाम पर भी कांग्रेस आलाकमान ने मुहर लगा दी है.
कांग्रेस कोटे से तीसरे मंत्री पद पर अभी जीच बना हुआ है और कोई नाम तय नहीं हो सका है. सरकार की ओर से मिले संकतों के अनुसार हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार 23 अगस्त तक हो जायेगा.