जमशेदपुर: एक्सलर्स छोटे कारोबारियों की सफलता की कहानी को जानेंगे. कारोबार शुरू करने से लेकर उनके संघर्ष और सफलता की कहानी विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की ओर से इनोवेशन फॉर इंपैक्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सोशल इनोवेटर्स, माइक्रोफाइनांस प्रैक्टिसनर्स व लघु उद्यमियों से उनकी सफलता की कहानी प्रविष्टि के रूप में में मंगाये गये हैं.
दरअसल एक्सएलआरआई में 13 से 15 सितंबर के बीच इंक्लूसिव फाइनांस पर होनेवाले कार्यशाला के दौरान इन कहानियों को प्रस्तुत किया जायेगा. जजों के सामने इन कहानियों को रखा जायेगा. सफलता के लिए सबसे अधिक मेहनत करने वाले उद्यमी को वर्कशॉप के दौरान बुलाया भी जायेगा. संस्थान ने इन कहानियों को मंगाने के लिए एक वेबसाइट तैयार किया है. उस पर उद्यमियों को अपनी प्रविष्टि भेजनी है.
दो दिनों तक कार्यशाला में शिक्षाविद, प्रैक्टिसनर्स, माइक्रोफाइनांस इंस्टीटय़ूट्स व स्वयंसेवी संस्थानों को एक मंच प्रदान किया जायेगा. इसमें शोधार्थी व संस्थान अपने शोध पत्रों की प्रस्तुति करेंगे. इसमें से 15 से 20 शोध पत्रों को अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित करने के लिए चयनित किया जायेगा. संस्थान ने तकनीकी सत्रों में शोध पत्र एक अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है.