जमशेदपुर: झारखंड हज कमेटी के सदस्य हाजी महमूद अंसारी ने बताया कि आजमीन-ए-हज की उड़ान 15 सितंबर से शुरू होगी. रांची हवाई अड्डा से यात्रियों को मक्का के लिए ले जानेवाली उड़ान 26 सितंबर तक जारी रहेगी. हाजी महमूद ने बताया कि अभी यात्रियों की उड़ान के बारे में जानकारी नहीं मिली है, जिसके मिलते ही सभी को व्यक्तिगत स्तर पर सूचित किया जायेगा.
जुमेरात को हज यात्र 2013 पर जानेवाले जमशेदपुर के हाजियों के लिए तीसरा तरबियती (प्रशिक्षण) कैंप जुमेरात को जुगसलाई स्थित गुल मीनार मसजिद में लगाया गया.
इस शिविर में महिला-पुरुष दोनों ही वर्गो ने हिस्सा लिया. धातकीडीह मसजिद के मुफ्ती अमीरुल हसन, हाजी इसलाम, हाजी याकुब ने मक्का में हज और मदीना में जियारत के संबंध में लोगों को जानकारियां प्रदान की. कोल्हान से इस वर्ष 648 आजमीन ए हज ने अपना निबंधन कराया है. प्रशिक्षण के साथ-साथ यात्रियों को मेडिकल कार्ड, टीका आदि की भी जानकारी दी जायेगी.