19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल कर्मियों का अब अपोलो में हो सकेगा इलाज

अपोलो व सेल जेनरल अस्पताल के बीच करार गंभीर मरीजों को मिल सकेगी बेहतर इलाज संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू जेनरल अस्पताल एवं अपोलो अस्पताल (रांची) के बीच समझौता हो गया है. सेल के किरीबुरू अस्पताल के गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब अपोलो रांची भेजा जा सकेगा. इस क्रम में अपोलो रांची के […]

अपोलो व सेल जेनरल अस्पताल के बीच करार गंभीर मरीजों को मिल सकेगी बेहतर इलाज संवाददाता, किरीबुरूसेल के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू जेनरल अस्पताल एवं अपोलो अस्पताल (रांची) के बीच समझौता हो गया है. सेल के किरीबुरू अस्पताल के गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब अपोलो रांची भेजा जा सकेगा. इस क्रम में अपोलो रांची के डॉ नीरज प्रसाद (विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजी) के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम किरीबुरू अस्पताल का दौरा कर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके होता एवं महाप्रबंधक के इमा राजू से मिली. साथ ही अस्पताल में डॉ नीरज ने कुछ मरीजों को देखा भी. इस बाबत चिकित्सा प्रभारी डॉ बीके होता ने बताया कि अपोलो, रांची के साथ हमारा पहले से टाइअप है. लेकिन वहां मरीज नहीं भेजे जा रहे थे. डॉ नीरज के साथ आयी टीम ने अपने अस्पताल के विशेषज्ञों, सुविधाओं आदि की जानकारी दी है. बेहतर इलाज के लिए मरीजों को अपोलो रांची भी भेजा जा सकता है. इस बाबत किरीबुरू खदान के महाप्रबंधक के इमा राजू ने कहा कि अपोलो रांची के डॉक्टरों से बेहतर बातचीत हुई है, एवं टाइअप की चर्चा है. लेकिन मेरे पास ऑफिशियल पत्र नहीं आया है. देश के दर्जनों बड़े अस्पतालों के साथ सेल का टाइअप है, जहां मरीजों को इलाज के लिए भेजा जाता है. हमारा उद्देश्य अपने कर्मचारियों व अन्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है. जहां जिस बीमारी के अच्छे डॉक्टर होंगे, वहां गंभीर मरीजों को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें