28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॅरियर टिप्स – बीएसएनएल में जल्द होंगी टीटीए भर्ती (असंपादित)

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंटर पास हुआ नहीं कि कॅरियर को लेकर टेंशन सताने लगती है और कहीं न कहीं युवाओं की ये सोंच बेहतर होती है क्योंकि भविष्य बनाने के लिए आप जितने जल्द सजग होंगे उतना ही आपके सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर होगा. जहां तक बात है जॉब की तो ये तो सर्वविदित है कि […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरइंटर पास हुआ नहीं कि कॅरियर को लेकर टेंशन सताने लगती है और कहीं न कहीं युवाओं की ये सोंच बेहतर होती है क्योंकि भविष्य बनाने के लिए आप जितने जल्द सजग होंगे उतना ही आपके सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर होगा. जहां तक बात है जॉब की तो ये तो सर्वविदित है कि सभी को प्राइवेट से बेहतर जॉब सरकारी लगती है और सरकारी डिपार्टमेंट्स में कुछ ऐसे सेक्टर्स हैं जो युवाओं के सबसे प्रिय होते हैं. जैसे रेलवे, विद्युत विभाग आदि पर. पर इनके साथ ही एक और ऐसा सेक्टर है जो युवाओं को काफी भाता है. और वो है दूरसंचार विभाग यानी बीएसएनएल. बीएसएनएल के टेक्निकल सेक्शन में दो दो पदों पर भर्तियां ली जाती हैं. पहला टीटीए यानी टेलीकॉम टेक्निकल असिस्टेंट, जिसके लिए आपके पास किसी भी टेक्निकल कोर जैसे इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि का डिप्लोमा होना जरूरी है. दूसरा जेटीओ यानी जूनियर टेलीकॉम ऑफीसर, जिसके लिए आपके पास किसी भी टेक्निकल कोर जैसे इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि की बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि जेटीओ पद पर कई सालों से रिक्तियां ओपेन नहीं हुुई हैं. पर टीटीए पद के लिए जल्द ही रिक्यिां ओपेन होने के आसार हैं. ऐसे में युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है. नाम – विवेकानंदप्रोफेशन – एसडीओ, बीएसएनएल, मानगो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें