फोटो13 आरजेएन 4 – आग से जले सामानों को दिखाते मो. जलील.प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के शोभापुर गांव में बीते गुरुवार की शाम 5 बजे मो. जलील अंसारी की घर आग की चपेट में आ गयी. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग को बुझाने के लिए दमकल से काफी मशक्कत करने के बाद रात लगभग 10 बजे आग पर काबू पाया गया. घर में आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया. मगर आग इतनी तेज थी कि दमकल के बिना यह संभव नहीं था. दमकल आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से घर पर रखे 800 मन धान, 30 मन चावल, जेवर, सोना, चांदी, मनिहारी के सामान, 4 लाख रुपये नकद, पानी की मशीन, जेनरेटर, पंखा, टीवी, डिश टीवी एवं वीसीआर समेत घर के अंदर रखे लगभग 10 हजार रुपये के पुआल भी जल कर राख हो गये. इन सभी की कीमत लगभग 13 लाख 80 हजार रुपये बतायी गयी है. वहीं दूसरी ओर तुमुंग पंचायत के मुखिया सुशीला सोरेन, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया राजाराम सरदार, कुड़मा पंचायत के मुखिया सुराई मुर्मू, जोनबानी पंचायत के मुखिया डुमनी हेंब्रम, पोटका पंचायत के मुखिया सिलमोहन पूर्ति ने राजनगर में दमकल रखने की मांग की है. सरायकेला में दमकल रखने से आगजनी की जगह पर पहुंचने में काफी देर होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शोभापुर में घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख
फोटो13 आरजेएन 4 – आग से जले सामानों को दिखाते मो. जलील.प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के शोभापुर गांव में बीते गुरुवार की शाम 5 बजे मो. जलील अंसारी की घर आग की चपेट में आ गयी. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement