23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 में से एक बालू घाट की हुई नीलामी

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की उपस्थिति में चाकुलिया के चंदनपुर बालू घाट की नीलामी हुई. लोआबासा (नूतनडीह) निवासी आनंद महतो ने सर्वाधिक 11 लाख 95 हजार की बोली लगायी. इसकी सुरक्षित जमा राशि 11 लाख 20 हजार थी, जो खुली डाक में 11. 95 लाख तक पहुंची. शेष 17 घाटों की बंदोबस्ती 16 एवं […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की उपस्थिति में चाकुलिया के चंदनपुर बालू घाट की नीलामी हुई. लोआबासा (नूतनडीह) निवासी आनंद महतो ने सर्वाधिक 11 लाख 95 हजार की बोली लगायी. इसकी सुरक्षित जमा राशि 11 लाख 20 हजार थी, जो खुली डाक में 11. 95 लाख तक पहुंची.

शेष 17 घाटों की बंदोबस्ती 16 एवं 19 मार्च को होगी. नीलामी में एडीसी सुनील कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी रत्नेश सिन्हा, चंदनपुर की मुखिया लक्ष्मी रानी हांसदा समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. घाट की नीलामी होगी या नहीं, इसे लेकर दिन भर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. श्री सिन्हा दिन भर जिला मुख्यालय में रहे. शाम में बंदोबस्ती पर सहमति बनी. नीलामी में गुरुदेव महतो, राजकुमार साह, आदिवासी वेलफेयर सोसाइटी और बापी घोष शामिल हुए. नियमानुसार सर्वाधिक बोली लगाने वाले को 40 प्रतिशत राशि 72 घंटे के अंदर जमा करना है.

पिछले साल 90 लाख लगी थी बोली : स्वर्णरेखा नदी के इस घाट की नीलामी पिछले बार भी हुई थी. पिछली बार चूना अली ने सर्वाधिक 90 लाख की बोली लगायी थी. तय नियम के अनुसार 72 घंटे के अंदर 40 प्रतिशत राशि चूना अली ने जमा नहीं की थी. जिसके बाद दूसरे सर्वाधिक बोली लगाने वाले को मौका दिया गया था, लेकिन इतनी राशि पर वे भी बंदोबस्ती करने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके कारण नये सिरे चंदनपुर घाट की बंदोबस्ती की गयी.
एक ही घाट के लिए लोग आये
जिले के 39 घाटों में से 21 घाटों की पिछले साल बंदोबस्ती की गयी थी. शेष 18 घाटों की नीलामी की तिथि 12, 16 एवं 19 मार्च निर्धारित की गयी थी. गुरुवार को मात्र चाकुलिया के चंदनपुर घाट की नीलामी में शामिल होने के लिए लोग आये. जिसके कारण अन्य घाटों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें