जमशेदपुर: शहर को खुशहाल बनाने के लिए टाटा स्टील की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसकी सफाई व हरियाली बरकरार रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं .
यह बात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कही. वे टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्ताेलन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व श्री नेरुरकर ने सुरक्षा विभाग की टुकड़ी, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड की टुकड़ियों की सलामी ली.
श्री नेरुरकर ने कहा कि मंदी के बावजूद टाटा स्टील ने बेहतर प्रदर्शन किया है, तीन मिलियन टन के ओड़िशा प्लांट में 2014 के मध्य में उत्पादन शुरू होने की संभावना है. इन कठिन परिस्थितियों में भी टाटा के वैल्यू को बनाये रखने के लिए काम करने की जरूरत है. मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष पार्थो सेनगुप्ता, एएम मिश्र आदि मौजूद थे.