Advertisement
सोना लूट में जेवर विक्रेता सहित छह गिरफ्तार
जमशेदपुर : एक मार्च की रात जुगसलाई चौक के पास कोलकाता के आभूषण व्यापारी का कर्मचारी मिंटू कर्मकार से 400 ग्राम सोना और 85 हजार नकद लूट मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार शहर से तड़ीपार इम्तियाज वारसी उर्फ छोटा चीनी ने मो रक्कू, वरुण शर्मा, परवेज आलम, […]
जमशेदपुर : एक मार्च की रात जुगसलाई चौक के पास कोलकाता के आभूषण व्यापारी का कर्मचारी मिंटू कर्मकार से 400 ग्राम सोना और 85 हजार नकद लूट मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार शहर से तड़ीपार इम्तियाज वारसी उर्फ छोटा चीनी ने मो रक्कू, वरुण शर्मा, परवेज आलम, मनोज साव और संजीव चौधरी के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था.
छोटा चीनी और मो रक्कू फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में लूट का सोना खरीदने वाले साकची पान मार्केट स्थित श्री राम ज्वेलर्स के मालिक मनोज सोनार और उसका भाई राजू भी शामिल है. एसएसपी एवी होमकर ने बुधवार को इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि घटना के समय मो रक्कू बाइक चला रहा था.
वहीं छोटा चीनी पीछे बैठा हुआ था. छोटा चीनी ने मिंटू कर्मकार से सोने के आभूषण का बैग (कुल 11.25 लाख रुपये) लूटा था. पुलिस ने नकद समेत कुल सात लाख रुपये का सामान बरामद किया है. श्री होमकर ने बताया कि लूट की घटना के बाद सभी मानगो पहुंचे और राशि का बंटवारा किया. प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी जगदीश प्रसाद, जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement