जमशेदपुर: हज यात्रा पर जाने के लिए झारखंड का कोटा 3060 तय (2014 के मुताबिक) है. कोटा से अधिक यात्रियों के आवेदन आने पर, उन्हें लॉटरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. झारखंड के 24 सेंटरों से इस बार हज यात्र पर जाने के लिए 3211 लोगों ने फॉर्म जमा कराया है. ऐसे में 151 आवेदक कोटा से अधिक हो जा रहे हैं, जिनकी यात्र पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
हालांकि लॉटरी की तिथि अभी तय नहीं हो पायी है. लॉटरी में जिन यात्रियों का नाम आयेगा, उन्हें पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने होंगे.
सभी की यात्र होगी पूरी . खादिमुल हुजाज झारखंड के प्रमुख अब्दुल रब अंजुम ने कहा कि आवेदन देने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वर्ष 2014 में 187 आजमीन- ए- हज अधिक हो गये थे. उन्होंने विभिन्न राज्यों के कोटा को यहां एडजस्ट कराया था. सभी प्रदेशों की सूची उन्होंने मंगवायी है, लॉटरी के बाद अन्य राज्यों का कोटा फिर यहां एडजस्ट कराया जायेगा.