फोटो है टीडब्ल्यूयू 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मैनेजमेंट व मजदूरों के बीच समन्वय बनाकर नयी टीम काम करेगी. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत करने के बाद सबको संबोधित कर रहे थे. कंपनी के जेनरल ऑफिस में एमडी ने सारे ऑफिस बियररों को बुके देकर सम्मानित किया और आपसी समन्वय के साथ काम करने की अपील की. इस मौके पर एचआर से जुड़े कई पदाधिकारी भी थे. करीब 25 मिनट की अनौपचारिक बातचीत में श्री नरेंद्रन ने कहा कि यूनियन के समक्ष कई तरह की चुनौतियां है. नयी टीम मजदूरों के साथ-साथ प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर कंपनी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी और साथ मिल कर काम करेगी. उन्होंने यूनियन नेताओं की तारीफ की और कहा कि वे लोग (प्रबंधन के) सेलेक्शन के जरिये आते हैं, लेकिन सारे पदाधिकारी या कमेटी मेंबर कर्मचारियों के बीच से चुनकर आते हैं, लिहाजा, उनके समक्ष ज्यादा चुनौतियां होती है. कर्मचारियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए काम करना होता है. इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि वे पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे और निश्चित तौर पर कंपनी को आगे ले जाने के साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए भी जरूरी कदम उठायेंगे. इस मौके वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के अलावा यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, अरविंद पांडेय, भगवान सिंह, शाहनवाज आलम, सहायक सचिव कमलेश सिंह, सतीश सिंह और धर्मेंद्र उपाध्याय मौजूद थे.
Advertisement
मैनेजमेंट व मजदूरों के बीच समन्वय बनाकर काम करेगी नयी टीम : नरेंद्रन
फोटो है टीडब्ल्यूयू 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मैनेजमेंट व मजदूरों के बीच समन्वय बनाकर नयी टीम काम करेगी. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत करने के बाद सबको संबोधित कर रहे थे. कंपनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement