18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़बिल : जोड़ा खान विभाग के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बंद पडी खदानों को खुलवाने को लेकर जोडा खिनज विभाग कार्यालय समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू कटेंट लगा कर दिन भर रहेंग विभिन्न क्षेत्र के महिला पुरु ष कपिछले 12 जनवरी को जोडा खिनज उपनिदेशक को ज्ञापन देकर 15 दिनों तक माइंस खुलवाने में पहल की मांग की थी क27 जनवरी को एक दिन के […]

बंद पडी खदानों को खुलवाने को लेकर जोडा खिनज विभाग कार्यालय समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू कटेंट लगा कर दिन भर रहेंग विभिन्न क्षेत्र के महिला पुरु ष कपिछले 12 जनवरी को जोडा खिनज उपनिदेशक को ज्ञापन देकर 15 दिनों तक माइंस खुलवाने में पहल की मांग की थी क27 जनवरी को एक दिन के धरने पर बैठने के बाद फिर 15 दिनों के बाद अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने के लिए ज्ञापन दिया गया था कधरने में जोडा नगरपालिका क्षेत्र के आलावा बडिबल नपा,16 ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण हो रहे हैं शामिल प्रतिनिधि, बड़बिल जोडा-बड़बिल में बंद पड़ी माइंसों को खोलने की मांग पर खनिज उपनिदेशक कार्यालय के सामने ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर मंगलवार को बैठ गये. सुबह 9 बजे से ही जोड़ा नपा के वार्ड एक तथा वार्ड दो से बड़ संख्या में महिला-पुरुष धरना स्थल पर जुट गये थे. यहां मंच से खदान बंदी के लिए राज्य और केंद्र सरकार की वक्ताओं ने खुलकर आलोचना की. कहा गया कि अगर दस्तावेज समय रहते प्रस्तुत किया गया होता तो यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती. धरना में जोडा नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पार्षद के अलावा अन्य लोग शामिल थे. इससे पूर्व बंद खदारों को खुलवाने की मांग पर 12 जनवरी व 27 जनवरी को वृहद प्रदर्शन किया गया था. धरना स्थल पर बैठे नीलमणि महंती ने कहा कि हम कार्यालय का कार्य नहीं रोकेंगे बल्कि बंद माइंस खोलने की मांग पर धरना पर बैठे रहेंगे. फोटो :-10 बडिबल -1,2 ,3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें