एबीएम कॉलेज में झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान प्रक्षेत्र की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपनी मांगों को रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के विवि में एसीपी, एमसीपी के साथ ही भंडारपाल के वेतनमान का लाभ अब तक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है. राज्य के किसी भी विवि में इसे लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों के रिटायरमेंट की आयु सीमा को बढ़ाकर 65 कर दिया गया है, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा अब भी 60 वर्ष ही है. वहीं, बिहार में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा अब भी 62 साल ही है. बैठक के दौरान पंचम पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण के साथ ही छठे पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ शुरू करने को लेकर भी मुख्यमंत्री से मांग करने की बात कही गयी. इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्य रूप से विवि के सिंडिकेट में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सदस्य बनाने की मांग की. बैठक में संगठन के प्रक्षेत्रीय सचिव विशंभर यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर, प्रांतीय संयुक्त सचिव एसएन पांडेय, श्रीनिकेत मिश्र, ललन गिरी, नागेश्वर प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवि के सिंडिकेट में शिक्षकेत्तरकर्मियों ने मांगा स्थान
एबीएम कॉलेज में झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान प्रक्षेत्र की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपनी मांगों को रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के विवि में एसीपी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement