23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार कंपनी : फरवरी के इंसेटिव बोनस पर संशय

-10 दिनों तक प्लांट में शट डाउन की वजह से उत्पादन कम हुआ है (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी में फरवरी माह के इंसेंटिव बोनस को लेकर कर्मचारियों में असमंजस है. यूनियन -प्रबंधन के बीच हुए समझौते के अनुसार इंसंेटिव बोनस के लिए कट ऑफ 17,000 एमटी उत्पादन रखा गया था. रॉड मिल में मशीन की […]

-10 दिनों तक प्लांट में शट डाउन की वजह से उत्पादन कम हुआ है (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर तार कंपनी में फरवरी माह के इंसेंटिव बोनस को लेकर कर्मचारियों में असमंजस है. यूनियन -प्रबंधन के बीच हुए समझौते के अनुसार इंसंेटिव बोनस के लिए कट ऑफ 17,000 एमटी उत्पादन रखा गया था. रॉड मिल में मशीन की खराबी के कारण 10 दिनों तक प्लांट में शट डाउन होने की वजह से फरवरी में करीब 14,450 एमटी ही उत्पादन हो सका है. मंगलवार को इस पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है. दो बार वेतन मिलने से परेशानीतार कंपनी कर्मचारियों को दो वेतन परची और दो बार वेतन मिलता है. एक वेतन का तथा दूसरा इंसेंटिव बोनस का. वेतन (डीए, बेसिक व अन्य) के साथ एक तारीख को मिल जाता है तथा इंसंेटिव बोनस 10 तारीख को मिलता है. प्रबंधन के अनुसार पहले कर्मचारियों को सात तारीख को वेतन मिलता था पर अब एक तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था की गयी है. कंपनी के प्रोडक्शन रिकॉर्ड व अन्य डाटा के आधार पर आइबी की गणना कर भुगतान करने में कुछ समय लग जाता है, इसलिए आइबी का भुगतान अलग से किया जाता है. तार कंपनी : बहाली के लिए परीक्षा आज तार कंपनी कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए मंगलवार को लिखित परीक्षा ली जायेगी. 20 सीट के लिए 200 आवेदन जमा किये गये हैं. आइटीआइ, डिप्लोमा व बीकॉम के आधार पर आवेदन मांगा गया था. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू व मेडिकल जांच परीक्षा से गुजरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें