फोटो9 नोवा 3 – धरना प्रदर्शन करते आंदोलनकारी.– कंपनी प्रबंधन पर रैयतों का हक मारने का आरोप टिस्को गेट पर सेंगेल बेरोजगार संघ ने दिया धरना प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को गेट के समीप सेंगेल बेरोजगार युवक संघ ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर अपना हक मांगा. महाप्रबंधक के नाम माइंस प्रबंधक अवनीश कुमार को आंदोलनकारियों की ओर से पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने पत्र सौंपा. इसमें टिस्को नोवामुंडी माइंस में विभिन्न रिक्त पदों की बहाली के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी करने पर नाराजगी जतायी गयी है. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन रिजल्ट जारी नहीं कर गुपचुप तरीके से माइनिंग मेट की बहाली कर रहा है. कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के आश्रितों को कोटा सिस्टम से नौकरी देकर स्थानीय लोगों का हक मारा जा रहा. आइटीआइ व डिप्लोमा धारी युवकों की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. भूमि अधिग्रहण के बावजूद भू स्वामियों को न तो मुआवजा मिला न ही नौकरी दी गयी है. अधिग्रहीत जमीन का राजस्व अभी भी ग्रामीण दे रहे है. विस्थापितों का पुनर्वास भी नहीं किया गया. पत्र में आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि एक माह तक मांगों पर विचार नहीं करने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. धरना में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह, मतियास सुरेन, घोसवा बारजो, जयराम बारजो, अजय तिरिया, शैलेंद्र लागुरी, जोलेन भुइयां, कृष्ण कुमार सिंकु, नरेंद्र कुमार नायक, इजहार राही समेत दर्जनों लोगों ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
भू स्वामियों को न मिली नौकरी, न मुआवजा
फोटो9 नोवा 3 – धरना प्रदर्शन करते आंदोलनकारी.– कंपनी प्रबंधन पर रैयतों का हक मारने का आरोप टिस्को गेट पर सेंगेल बेरोजगार संघ ने दिया धरना प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को गेट के समीप सेंगेल बेरोजगार युवक संघ ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन कर अपना हक मांगा. महाप्रबंधक के नाम माइंस प्रबंधक अवनीश कुमार को आंदोलनकारियों की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement