वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बालीगुमा में नव स्थापित एसएस एकेडमी स्कूल का रविवार को समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एपी सिंह ने स्कूल का उद्घाटन किया. विद्यालय परिवार को शुभकानाएं देते हुए सरयू राय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आत्मविश्वास जागृत होता है, तभी हम चुनौतियों का सामना कर पाते हैं. एपी सिंह ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला. उन्होंने समाज के गरीब तबके के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने पर बल दिया. स्कूल के चेयरमैन मथुरा सिंह व सेक्रेटरी प्रिंस सिंह ने बताया कि स्कूल नर्सरी से प्लस टू तक है. फिलहाल यहां नर्सरी से सातवीं कक्षा तक में दाखिला लिया जा रहा है. यह प्रक्रिया मार्च महीने तक जारी रहेगी. साथ ही सीबीएसइ की संबद्धता प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. उद्घाटन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन बिंदा सिंह, सेक्रेटरी भरत सिंह, आरएन सिंह, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. संचालन आरएन अग्निहोत्री ने किया.
Advertisement
बालीगुमा में एसएस एकेडमी का उद्घाटन (फोटो : मनमोहन.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बालीगुमा में नव स्थापित एसएस एकेडमी स्कूल का रविवार को समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एपी सिंह ने स्कूल का उद्घाटन किया. विद्यालय परिवार को शुभकानाएं देते हुए सरयू राय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement