जमशेदपुर: नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के नेता मोहन पांडेय के नेतृत्व में निबंधित पुत्र डीसी से मिलने पहुंचे. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के विभागीय कार्य से रांची चले जाने के कारण उनसे निबंधित पुत्रों की मुलाकात नहीं हो पायी.
इस संबंध में मोहन पांडेय ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से नियोजन की मांग को लेकर निबंधित आंदोलन कर रहे हैं. सिवाय, आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला. वे डीसी से नियोजन की गुहार लगायेंगे. नियोजन की मांग को लेकर निबंधित पुत्र बुधवार को एमडी आवास जा सकते हैं.