जमशेदपुर: झारखंड के शिक्षक एक सितंबर से मिड-डे मील से खुद को अलग रखेंगे. यह निर्णय अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की झारखंड इकाई ने लिया है.
यह जानकारी देते हुए संघ के सुनील ठाकुर ने कहा कि संघ की मांग के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा, झारखंड ने मिड-डे मील में शिक्षकों की सीधी सहभागिता नहीं होने का आदेश 17 जुलाई को निर्गत किया था. इसके बावजूद शिक्षकों पर कार्रवाई के कई मामले चल रहे हैं. जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों द्वारा शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बना कर भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है.
हम सारण जैसी घटना के घटित होने एवं उत्तरोत्तर कार्रवाई होने तक का इंतजार नहीं कर सकते. इसलिए एक सितंबर से शिक्षक खुद को मिड-डे मील से अलग रखेंगे.